ट्विटर को खरीदने के लिए 41.39 अरब डॉलर का ऑफर, अरबपति एलॉन मस्क ने कहा ट्विटर के पास असाधारण क्षमता

नई दिल्ली, अरबपति एलॉन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया है. टेस्ला के सीईओ मस्क ने 41.39 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है. गुरुवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में पता चला है कि उन्होंने कैश में 54.20 डॉलर प्रति शेयर (Stock) की कीमत पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है।

रॉयटर्स के मुताबिक, इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) कंपनी के बोर्ड में जगह को ठुकरा दिया था. मस्क के 54.20 अरब डॉलर प्रति शेयर के ऑफर प्राइस में 1 अप्रैल को ट्विटर के शेयर के क्लोजिंग प्राइस पर 38 फीसदी प्रीमियम का पता चलता है.

टेस्ला के फाउंडर और सीईओ मस्क ने गुरुवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि ट्विटर के पास असाधारण क्षमता है. उन्होंने कहा कि वे इसे अनलॉक करेंगे.

मस्क को कंपनी ने बोर्ड में शामिल करने का दिया था ऑफर

एलॉन मस्क ट्विटर पर सबसे एक्टिव यूजर्स में से एक हैं. वे लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जो बदलाव वे चाहते हैं, उनके बारे में बात करते रहे हैं. उनके हिस्सेदारी को खरीदने के ऐलान करने के बाद कंपनी ने उन्हें बोर्ड में जगह देने की पेशकश की थी, जिससे वे सबसे बड़े इंडीविजुअल शेयरहोल्डर बन गए थे.

अपनी हिस्सेदारी खरीदने की बात सार्वजनिक होने के बाद, मस्क ने यूजर्स से उन्हें क्या कदम उठाने चाहिए, इसे लेकर बात करना शुरू कर दी थी. उन्होंने ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को में स्थित मुख्यालय को होमलेस शेल्टर में बदलना, ट्वीट्स के लिए एडिट बटन और प्रीमियम यूजर्स को ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन मार्क्स देना शामिल था. एक ट्वीट में उन्हें कहा गया था कि ट्विटर खत्म हो सकता है, क्योंकि कई मशहूर लोग भारी संख्या में फॉलोअर्स होने के बावजूद बेहद कम ट्वीट करते हैं.

इससे पहले मस्क ने पिछले महीने स्वतंत्र रूप से अपनी बात रखने को लेकर ट्वीट करते हुए ट्विटर पर स्वतंत्र संवाद करने की क्षमता पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि स्वतंत्र रूप से अपनी बात रखना एक कार्यशील लोकतंत्र के लिए जरूरी है.

उन्होंने आगे कहा था कि क्या आप मानते हैं कि ट्विटर इस सिद्धांत का सख्ती से पालन करता है. एक अन्य ट्वीट में मस्क ने कहा था कि वह एक नया सोशल मीडिया मंच बनाने के लिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं.

Related Posts