इस्लामाबाद, पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिर चुकी है। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान उनके खिलाफ 174 वोट पड़े, जिसके बाद वो प्रधानमंत्री के पद से हट गए हैं।
अब पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री की कवायद शुरू हो चुकी है और माना जा रहा है कि सोमवार को पाकिस्तान को नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा, लेकिन इस बीच इमरान खान के पीएम पद से हटते ही उन पर कई तरह की पाबंदियों का लगना शुरू हो गया है। इसमें से सबसे बड़ी पाबंदी यह है कि इमरान खान और उनकी सरकार के मंत्री और परिवार के लोगों के विदेश जाने पर रोक लगा दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की प्रमुख जांच एजेंसी FIA ने इमरान सरकार से जुड़े किसी भी सरकारी अधिकारी और खुद इमरान खान के विदेश जाने पर रोक लगा दी है। इसके लिए जांच एजेंसी ने इमरान सरकार के सभी अधिकारियों के लिए NOC सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन डिपार्टमेंट को हाई अलर्ट पर रखा है कि इमरान खान और उनकी सरकार के किसी भी अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यों को देश से बाहर नहीं जाने दिया जाए।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, FIA ने एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा है। इमिग्रेशन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इमरान सरकार के किसी भी अधिकारी को देश से बाहर नहीं जाने दिया जाए। माना जा रहा है कि अब इमरान और उनकी सरकार में अधिकारी रहे लोगों के खिलाफ बड़ी जांच शुरू हो सकती है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को भी मुस्तैद रखा गया है।
आपको बता दें कि इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हटते ही उनके प्रवक्ता डॉक्टर अर्सलान खालिद के घर छापा पड़ा है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) की ओर से यह जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि खालिद के घर पर उनके परिवार के सदस्यों के फोन तक जब्त कर लिए गए हैं।