दिल्ली के बाद अब हरियाणा भी हुआ मास्क फ्री, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता हुई ख़त्म

चंडीगढ़, हरियाणा में सार्वजनिक स्थानों पर अब मास्क नहीं पहनने को लेकर 500 रुपये के जुर्माने के प्रावधान को हटा लिया गया है। हालांकि, साथ ही यह भी कहा गया है कि लोगों को सावधानी के तौर पर मास्क लगाना चाहिए और कोविड अनुरूप व्यवहार करना चाहिए. हरियाणा में कोविड के मामलों में महत्वपूर्ण कमी आने के बाद सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/after-hijab-now-preparing-to-increase-religious-gap-with-halal-meat-hindu-organizations-in-karnataka-demand-to-ban-halal-meat/

हरियाणा सरकार की ओर इसको लेकर एक आदेश जारी किया गया है. सरकार ने जुर्माने का प्रावधान वापस लेते हुए लोगों को फेस मास्क पहनने, हाथ साफ रखने, बार-बार सैनिटाइजर का उपयोग करने और भौतिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (Health) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 27 मई, 2020 जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थल पर प्रत्येक व्यक्ति द्वारा फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया था, को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है।

सरकार की ओर से आदेश में यह भी कहा गया है कि सार्वजनिक और कार्यस्थलों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर कोई जुर्माना या 500 रुपये का जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. बता दें कि देश के कई हिस्सों में अब कोरोना सम्बंधित प्रतिबन्ध हटा लिए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मास्क नहीं पहनने की छूट दी गई है. उल्लेखनीय है कि कई राज्यों में मास्क न पहनने पर अभी भी चालान की व्यवस्था थी. हालांकि, कई राज्यों की सरकार ने अब मास्क की अनिवार्यता को खत्म करना शुरू कर दिया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/woman-attempted-self-immolation-by-putting-flammable-material-on-her-body-in-front-of-bjp-office/

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,260 नये मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,27,035 हो गयी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 13,445 रह गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 83 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,264 हो गयी है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 227 मामलों की कमी दर्ज की गयी है. संक्रमण की दैनिक दर 0.24 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत दर्ज की गयी।

Related Posts