लखनऊ, यूपी (Uttar Pradesh) में मंत्रियों के शपथ लेने बाद उनके विभागों का बंटवारा भी शुरू हो गया है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद को PWD विभाग दिया गया. इससे पहले ये विभाग डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पास था. वहीं, पीएम मोदी के करीबी एके शर्मा को नगर विकास और उर्जा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम विकास विभाग सौंपा गया है।
सीएम योगी ने अपने पास गृह, नियुक्ति, कार्मिक राजस्व समेत 34 विभागों को अपने पास रखा है. वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पास चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।