पेट्रोल पहुंचा शतक के पार तो डीज़ल भी बराबरी करने को बेकरार, जानिए क्या है ताज़ा हाल

नई दिल्ली, सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol diesel price) में बढ़ोतरी दर्ज गई है। दिल्ली में पेट्रोल 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

 

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, नए रेट के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.21 रुपये और डीजल के लिए 91.47 रुपये चुकाने होंगे।

बता दें कि तेल की कीमतों में पिछले 7 दिनों में यह छठई बढ़ोतरी है. तेल कंपनियों ने 22 मार्च (24 मार्च को छोड़कर) से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रखी है. इस तरह सात दिन में पेट्रोल 4.40 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, डीजल 4.55 रुपये तक महंगा हुआ है।

कोलकाता में आज पेट्रोल 108.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 108.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. कोलकाता में डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक करा है. चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 104.43 रुपये लीटर से बढ़कर आज ₹104.90 रुपये पर पहुंच गया है और डीजल 95.00 रुपये लीटर मिल रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं।

Related Posts