होली मनाकर लौटते समय कार सड़क पर खराब खड़े ट्रक में पीछे घुसी, पिता-पुत्री समेत तीन की मौत

इटावा, जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में एक कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।दुर्घटना में कार सवार पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

https://aamawaz.dreamhosters.com/pm-modi-of-india-to-hold-virtual-bilateral-summit-with-australian-counterpart-scott-morrison/

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने शनिवार को बताया कि इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्रेंडस कालोनी क्षेत्र के साईं कोल्डस्टोरेज के सामने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात वृन्दावन से होली मनाकर जालौन नगर लौटते समय कार ने सड़क पर खराब खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।

https://aamawaz.dreamhosters.com/delhi-to-doha-flight-qr579-suddenly-diverted-to-karachi-more-than-100-passengers-aboard/

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार में सवार दीपू पोरवाल 45), उसकी पुत्री आयुषी 22) और कार चालक बब्बू की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दीपू का भाई लाला, पुत्री शिवानी एवं दोस्त महेश गंभीर रूप से घायल हो गए

https://aamawaz.dreamhosters.com/inflation-over-election-diesel-prices-hiked-by-rs-25-per-liter-shock-to-bulk-consumers/

घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Posts