नई दिल्ली, कतर एयरवेज की दिल्ली से दोहा जाने वाली एक फ्लाइट (QR579) को अचानक पाकिस्तान के कराची डायवर्ट किया गया है। इस फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री सवार है। फिलहाल सामने आई जानकारी के अनुसार फ्लाइट में तकनीकी समस्या बताते हुए इसे कराची डायवर्ट किए जाने की बात कही गई है।
Qatar Airways QR579 diverted to Pakistan (Karachi) airport due to technical reasons. The flight was scheduled from Delhi to Doha. Over 100 passengers on board. Details awaited
— ANI (@ANI) March 21, 2022
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार एक कार्डियोलॉजिस्ट ने ट्वीट कर इस स्थिति की शिकायत की। डॉ. समीर गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘QR579 की स्थिति क्या है – दिल्ली-दोहा फ्लाइट को कराची की ओर डायवर्ट किया गया? कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, यात्रियों को कोई भोजन या पानी नहीं दिया जा रहा है। कस्टमर केयर को पता नहीं है। कृपया मदद करें।’
वहीं, एक अन्य ट्वीट में एक यात्री रमेश रालिया ने कहा कि कई लोगों की दोहा से कनेक्टिंग फ्लाइट है लेकिन उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि विमान कराची से कब उड़ान भरेगा।
@qatarairways – plz take note that none of your representatives is here to attend the passengers since 5:30 am (now 9 am local time) or at least tell them status update – why the flight was landed here and when will be the next flight! @umashankarsingh #QR579 https://t.co/pgzwJzOhQL
— Dr. Ramesh Raliya (@rameshraliya) March 21, 2022