होली में हुड़दंग, तेज़ रफ़्तार से जा रही ऑटो में रंग भरा गुब्बारा फेंकने से पलटी, कई लोग घायल

बागपत, होली की हुड़दंई में कई बार ऐसी दुर्घटना घट जाती है, जिससे लोगों की जान पर भी बन जाती हैं। कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ उत्तर प्रदेश के बागपत में। हाइवे पर तेज रफ्तार में सवारी भरकर एक ऑटो गुजर ही रहा था कि होली खेल रहे हुडदंगियों ने ऑटो में गुब्बारा मारा और पानी में घुला रंग उस पर फेंका। ऐसे में ऑटो चालक का नियंत्रण खो गया और ऑटो बीच हाइवे पर ही पलट गया। ऑटो में सवार लोगों को चोटें आई। शुक्र है कि इस दुर्घटना में किसी के जान का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि दो लोग घायल जरूर हुए।

https://aamawaz.dreamhosters.com/who-will-be-the-chief-minister-of-uttarakhand-dhami-or-madan-kaushik-high-command-summoned-both-to-delhi/

इस पूरी घटना का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। होली के दिन हाईवे पर गुब्बारा मारने से ऑटो पलटने के मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में हुड़दंगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीओ बागपत अनुज मिश्रा के अनुसार गुब्बारा मारने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/अब-बच्चे-की-स्कूल-आईडी-का-इ/

ऑटो तेज रफ्तार से आ रहा था। वहीं सड़क पर होली खेलने वाले दो युवक एक हाथ में गुब्बारा था तो दूसरे के हाथ में बाल्टी थी। एक ने बाल्टी में भरा रंग ऑटो पर डाला तो दूसरे ने गुब्बारा मारा। इससे ऑटो चालक ने नियंत्रण खो दिया और कुछ ही दूर जाकर ऑटो बीच हाइवे पर ही पलट गया। ये देखकर दोनों हुड़दंगी घटना से नौ दो ग्यारह होते हुए दिखे। वीडियो में इसे साफ-साफ देखा जा सकता है।

Related Posts