फुटबॉल स्टेडियम की अस्थाई गैलरी गिरने से 200 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर

मलप्पुरम, केरल में फुटबॉल मैच के दौरान हादसा हो गया। मलप्पुरम जिले के वंदूर के पास हादसा हुआ है। फुटबॉल स्टेडियम की अस्थाई गैलरी गिरने से हादसा हुआ। इसमें करीब 200 लोग घायल हो गए। 5 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/who-will-be-the-chief-minister-of-uttarakhand-dhami-or-madan-kaushik-high-command-summoned-both-to-delhi/

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब हादसा हुआ तब मैच देखने के लिए गैलरी में 2 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। रात 9 बजे के करीब ये हादसा हुआ। लोग दो स्थानीय टीमों के बीच फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/अब-बच्चे-की-स्कूल-आईडी-का-इ/

स्थानीय लोगों का आरोप है कि आयोजन के बाद भी आयोजकों ने गैलरी पूरी तरह भर जाने के बाद भा दर्शकों के आने-जाने पर रोक नहीं लगाई, जिसके कारण ये हादसा हो गया।

 

https://aamawaz.dreamhosters.com/may-soon-top-the-chart-of-hatred-and-resentment-rahul-gandhi-takes-a-jibe-at-the-government/

Related Posts