बदलाव की आहट, गुपचुप तरीके से हो रही है मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के बंगलों की साफ सफाई और रंग रोगन

लखनऊ: जिस बंगले को खाली कराने को लेकर खूब सियासत हुई, उनसे गुहार तक लगाई थी. साढ़े तीन साल के बाद एक बार फिर उसी बंगले को लेकर सियासत गरमा गई है

साफ-सफाई और मरम्मत का काम विक्रमादित्य मार्ग पर मौजूद अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के बंगले में शुरू हो गया है. हालांकि, लोक निर्माण विभाग लखनऊ के अधिशाषी अभियंता ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि इन आवासों की साफ-सफाई का काम समय-समय पर आवश्यकतानुसार कराया जाता है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/all-india-shia-hussaini-fund-and-hussaini-tigers-protest-against-the-killing-of-shias-in-pakistan/

‘एक अखबार में छपी खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार का संपत्ति विभाग चुनाव के नतीजों से पहले 3 साल 8 महीने से बंद पड़े दोनों बंगलों की मरम्मत और साफ सफाई करवा रहा है. ध्यान देने वाली बात यह है कि राज्य संपत्ति विभाग का प्रभार सीएम योगी के एसीएस के पास ही है. अब सत्ता के गलियारों में इन घटनाक्रम को बदलाव के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/whoever-cleans-the-washroom-first-he-will-be-able-to-go-first-the-girls-who-returned-from-ukraine-made-the-video-of-their-ordeal-viral/

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और मुलायम सिंह को लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित बंगला नंबर 4 और 5 पूर्व आवंटित किए गए थे. जून 2018 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन्हें खाली करवा लिया गया. 3 साल 8 महीने से ये किसी को भी आवंटित नहीं किए गए. जिस वजह से यहां हर तरफ झाड़ियां उग आईं थीं. राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों ने गेट बाहर से बंद कराकर अंदर ही अंदर मरम्मत और साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/2-crore-5-lakh-voters-will-decide-the-fate-of-613-candidates-in-54-seats-in-the-seventh-and-final-phase-of-uttar-pradesh/

फिटिंग के साथ 5 नंबर बंगले की दीवारों और छतों पर प्लास्टर भी बदली जा रही है. एंटी-टरमाइट (दीमकरोधी) ट्रीटमेंट हो रहा है साथ ही शीशे बदले गए. भीतर दो बार सफाई हो चुकी है. चुपके से निगम के ट्रकों को कचरा लेकर बाहर निकाला जा रहा है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/mastercard-and-visa-stop-all-their-transactions-in-russia-decided-because-of-ukraine-crisis/

60,000 वर्ग फुट का आलीशान बंगला सीएम के रहते हुए अखिलेश यादव के लिए लखनऊ के पॉश एरिया विक्रमादित्य मार्ग स्थित तैयार कराया गया. अपने परिवार के साथ अखिलेश यादव अपने पिता का घर छोड़ कर इस बंगले में शिफ्ट भी हो गए थे. सूबे में सरकार बदली तो कानून भी बदल गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी बंगले खाली कराए गए।

https://aamawaz.dreamhosters.com/facility-airplane-tickets-will-also-be-booked-at-railway-stations-pan-and-aadhar-card-will-also-be-made/

Related Posts