छठे चरण में 55.79 प्रतिशत मतदान हुआ मतदान, स्वामी प्रसाद मौर्य, योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गजों की किस्मत EVM में हुई कैद

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में पूर्वांचल के 10 जिलों की 57 सीटों पर वीरवार को 55.79 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछली बार से यह 0.68 प्रतिशत कम है। 2017 में इन 57 सीटों पर कुल मतदान 56.47 प्रतिशत हुआ था। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में 2017 की अपेक्षा 3.45 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है।  योगी आदित्यनाथ खुद गोरखपुर शहर सीट से इस बार चुनाव मैदान में हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/poverty-father-brutally-murdered-son-by-throwing-him-down-from-river-bridge/

जिला चुनाव नियंत्रण केंद्रों से मिले आंकड़ों के मुताबिक छठे चरण में पूर्वांचल के 10 जिलों की इन 57 सीटों पर शाम सात बजे तक कुल 55.79 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2017 में हुए मतदान के लगभग आसपास रहा। अंबेडकरनगर में सबसे ज्यादा 62.66 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे नंबर पर 59.5 प्रतिशत मतदान के साथ महराजगंज रहा। जबकि बलरामपुर 48.90 प्रतिशत के साथ सबसे फिसड्डी रहा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/another-bank-closed-know-the-reason-given-by-the-reserve-bank-and-what-will-be-the-effect-on-the-customers/

इसके अलावा बलिया में 52.01, बस्ती में 57.20, देवरिया में 56, गोरखपुर में 58.89, कुशीनगर में 59, संत कबीर नगर में 52.20 और सिद्धार्थनगर में 51.60 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में 66 महिलाओं समेत कुल 676 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य ईवीएम में सील बंद हुआ। मतदान में 2017 लगभग रिपीट होने को विशेषज्ञ भाजपा के लिए बेहतर संकेत मान रहे हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/after-all-why-is-the-color-of-the-board-of-ayodhya-dm-residence-changing-politics-or-any-other-reason/

इन 57 सीटों पर 2017 में कुल मतदान 56.47 प्रतिशत रहा था। जिसमें 46 सीटें भाजपा और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जीती थी। इस बार सुभासपा समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। इस बार गोरखपुर जिले में 2017 की अपेक्षा मतदान में 3.45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। 2017 में 55.44 प्रतिशत वोट पड़े थे। जिले में मतदान प्रतिशत बढऩे का मुख्य कारण गोरखपुर शहर सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनाव मैदान में होना माना जा रहा है। कुशीनगर जिले में भी पिछली बार की अपेक्षा करीब एक प्रतिशत ज्यादा मतदान दर्ज हुआ है। बाकी जिलों में पिछली बार से कम मतदान हुआ है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/fierce-collision-of-car-and-truck-5-killed-returning-from-ghaziabad-after-celebrating-birthday-party/

छठे चरण में योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री श्रीराम चौहान और जयप्रकाश निषाद, पत्रकारिता से राजनीति में आये भाजपा प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी, योगी सरकार में मंत्री रहे और अब सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व सपा नेता माता प्रसाद पांडेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता प्रतिपक्ष व सपा उम्मीदवार राम गोविंद चौधरी, बसपा के पूर्व विधायक दल के नेता लालजी वर्मा, बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर की सियासी किस्मत ईवीएम में सील बंद हुई, जो 10 मार्च को खुलेगी।

https://aamawaz.dreamhosters.com/weather-may-take-a-turn-it-may-rain-in-many-states-including-delhi-uttarakhand/

Related Posts