करवट ले सकता है मौसम, दिल्ली, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में हो सकती है बारिश

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को बारिश होगी। इसके अलावा जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों में भी आज बारिश हो सकती है.

https://aamawaz.dreamhosters.com/three-killed-including-senior-police-officer-24-others-injured-in-bomb-blast-near-police-van/

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है. दिल्ली में आज तेज बारिश होगी. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, मध्य प्रदेश में आज बारिश नहीं होगी. दिन में धूप खिली रहेगी और मौसम साफ रहेगा. उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान लगातार बढ़ रहा है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/electric-scooter-giving-more-than-300-mileage-in-one-charge-will-get-rid-of-the-hassle-of-frequent-charging/

इसके अलावा, चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, जबकि बारिश भी होने के आसार हैं. उत्तराखंड की बात करें तो आज बारिश होगी. राजधानी देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. राजस्थान के जयपुर का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान साफ रहेगा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/black-flags-shown-to-the-convoy-of-west-bengal-chief-minister-mamata-banerjee-chanting-jai-shri-ram/

वहीं, आज, 3 मार्च की सुबह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव का क्षेत्र बना है. यह अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर तमिलनाडु तट की ओर बढ़ेगा।

आज का तापमान।

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 12.0 27.0
श्रीनगर 4.0 6.0
अहमदाबाद 19.0 35.0
भोपाल 14.0 32.0
चंडीगढ़ 13.0 23.0
देहरादून 10.0 26.0
जयपुर 16.0 30.0
शिमला 5.0 13.0
मुंबई 21.0 35.0
लखनऊ 11.0 30.0
गाजियाबाद 16.0 28.0
जम्मू 10.0 19.0
लेह -9.0 4.0
पटना 14.0 30.0

उधर, जम्मू में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जम्मू में आज बारिश होगी. वहीं, लेह की बात करें तो यहां आज भीषण ठंड पड़ेगी. यहां का न्यूनतम तापमान माइनस 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/strange-lottery-worth-55-lakhs-started-incoming-calls-and-emails-were-considered-fraudulent-ignored/

इसके अलावा, लखनऊ का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान साफ रहेगा. वहीं, बिहार के पटना की बात करें तो आज पटना का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. श्रीनगर की बात करें तो आज यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/recognition-of-12-ayurvedic-colleges-canceled-standards-were-not-met-know-the-complete-list/

रोजाना की तरह आज भी देश के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज जिन राज्यों में बारिश हो सकती है, उनमें जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, सिक्किम, असम और केरल में बारिश हो सकती है. skymetweather के अनुसार, आज से 5 मार्च के बीच केरल, तमिलनाडु के कुछ इलाकों में हवाएं चलने के आसार हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/online-applications-will-be-started-from-today-for-free-education-on-25-percent-seats-of-class-one-and-pre-primary/

Related Posts