आ गई एक चार्ज में 300 से ज़्यादा माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, बार बार चार्ज़िंग के झंझट से मिलेगी मुक्ति

नई दिल्ली, बेंगलुरु बेस्ड ईवी स्टार्ट-अप सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने हाल ही में भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन (Simple One) लॉन्च किया था. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आदर्श परिस्थितियों में 236 km रेंज देता है। सिंपल वन ई-स्कूटर को दुनिया का सबसे लंबी दूरी का इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जाता था।

https://aamawaz.dreamhosters.com/strange-lottery-worth-55-lakhs-started-incoming-calls-and-emails-were-considered-fraudulent-ignored/

Simple Energy ने अब इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक एडिशनल बैटरी पैक पेश किया है और दावा किया जाता है कि यह 300+ किमी प्रति चार्ज की राइडिंग रेंज देगा. अपडेटेड सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/first-look-of-redmi-note-11e-pro-surfaced-know-what-are-the-features/

रेगुलर सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.2 kWh फिक्स्ड बैटरी पैक और 1.6 kWh रिमूवेबल मॉड्यूल मिलती है, जो 236 किमी प्रति चार्ज की राइडिंग रेंज देने का दावा करता है.।

https://aamawaz.dreamhosters.com/recognition-of-12-ayurvedic-colleges-canceled-standards-were-not-met-know-the-complete-list/

अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो 1.6 kWh रिमूवेबल मॉड्यूल के साथ 3.2 kWh फिक्स्ड बैटरी पैक मिलती है और दावा किया जाता है कि यह आदर्श परिस्थितियों में 300+ किमी प्रति चार्ज की राइडिंग रेंज देगा. गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक मोटर को भी अपडेट किया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/online-applications-will-be-started-from-today-for-free-education-on-25-percent-seats-of-class-one-and-pre-primary/

सिंपल एनर्जी ने घोषणा की कि इलेक्ट्रिक स्कूटर उन्नत 8.5 kW मोटर के साथ आएगा, जो पहले की तरह ही 8.5 kW (11.3 hp) की शक्ति और 72 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है, लेकिन बेहतर दक्षता, थर्मल प्रबंधन और प्रदर्शन की पेशकश करने का दावा किया जाता है. इसका नियमित वैरिएंट 1.10 लाख रुपये में मिलता रहेगा. वहीं अपडेटेड सिंपल वन की कीमत 1.45 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है. इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी जून में शुरू होगी।

https://aamawaz.dreamhosters.com/online-classes-will-be-closed-from-april-1-offline-classes-will-be-held-from-class-10-to-12/

Related Posts