प्रयागराज, कोरांव क्षेत्र खजुरी कला में सुबह पांच बजे बालू लदा एक तेज रफ्तार डम्फर ने सङक पर जा रहीं 300 सौ भेड़ों को रौंदा, भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई । जानकारी के अनुसार लोहदी गांव निवासी सेखु पाल थाना करछना व उसके तीन साथी अपने भेङो को लेकर जंगल से घर की ओर कोरांव के रास्ते जा रहे थे कि अचानक नशें में धुत्त डम्फर चालक ने सङक पर जा रहें 300 सौ भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया।
आपको बता दें कि डम्फर चालक ओवरलोड बालू लादकर खजुरी प्रधान रमाशंकर केशरी के यहां जा रहा था कि खजुरी कला के जिल्ला स्थिति घटना घटी जिससे भारी छती हुई है।डम्फर चालक फरार है प्रधान रमाशंकर केशरी को कोरांव पुलिस हिरासत में ले लिया और पूछताछ जारी है।
सवाल है कि कोरांव पुलिस की मिलिभगत से बालू लदे ओवरलोड वाहन पार हो रहे है।किसके परमिट से ओवर लोड वाहन कोरांव में धङल्ले से फर्राटा भर रहे है।वही पर परिजनों से बात कर रहे समाजवादी पार्टी के कोरांव विधानसभा के प्रत्याशी रामनिडर कोल ने कहा कि भाजपा सरकार में जितना तानाशाही है उतना किसी पार्टी में नहीं है अधिकारी बेलगाम हो गये राम निडर कोल ने भेङी पालकों को उनके मुवावजे देने व आर्थिक मदद करने की बात कही।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार कोरांव डॉ विशाल शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया और रास्ते को खुलवाया जेसीबी ट्रैक्टर के माध्यम से भेङीयो को हटवाया गया।और सङक को अग्नि शमन की गाङी बुलवाकर सङक को पानी से साफ कराया गया।वही पर धीरे धीरे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी घटना को देखकर उचित मुआवजा दिलवाने की बात कही मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य कोरांव अरूण कुमार चतुर्वेदी पिंटू चौबे पूर्व प्रधान राजू चौबे विधान सभा प्रत्याशी रामनिडर कोल व किताब अली एडवोकेट सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।