लखनऊ, सार्वजनिक क्षेत्र में देश के दूसरे सबसे बड़े पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में खत्म हुयी तिमाही में शानदार नतीजे दिए हैं। पीएनबी का शुद्ध लाभ इस अवधि में करीब 123 फीसदी बढ़ा है। दिसंबर 31, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान पीएनबी का शुद्ध लाभ बढ़कर 1126.78 करोड़ रुपये पहुंच गया है जबकि बीते साल इसी अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 506.03 करोड़ रुपये रहा था।
शुक्रवार को पीएनबी के प्रबंध निदेशक (एमडी) व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीएच एस.एस. मल्लिकार्जुन राव ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान किया। उन्होंने बताया कि बीती तिमाही की तुलना में बैंक का परिचालन लाभ 26.24 फीसदी बढ़कर 5076 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले दूसरी तिमाही में परिचालन लाभ 4021 करोड़ रुपये रहा था। इसी के साथ बैंक की शुद्ध ब्याज आय में 22.8 फीसदी का इजाफा हुआ है।
हालांकि अक्टूबर से दिसंबर 2021 की तीसरी तिमाही के दौरान पीएनबी की कुल आय घटकर 22026.02 करोड़ रुपये रह गयी है जबकि एक साल पहले यह 23298.53 करोड़ रुपये थी। इतना ही नहीं बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (एनएनआई) भी 6.5 फीसदी घटकर 7803.2 करोड़ रुपये रह गया है जोकि एक साल पहले इसी अवधि में 8313 करोड़ रुपये था।
पीएनबी एमडी एवं सीईओ ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर रिटेल क्रेडिट 7.7 फीसदी बढ़कर 124201 करोड़ रुपये हो गया है। कृषि क्षेत्र को दिए जाने वाले अग्रिम में सालाना आधार पर 6.2 फीसदी की वृद्धि होकर यह 102412 करोड़ रुपये हो गया है जबकि एमएसएमई सेक्टर को दिए जाने वाले अग्रिमों में 4.1 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए यह 123225 करोड़ रुपये जा पहुंचा है। घरेलू कासा हिस्सेदारी सालाना आधार पर 99 अंको के सुधार के साथ 45.65 फीसदी की वृद्धि हासिल करने में सफल रही हैं। तीसरी तिमाही में बैंक के डिजिटल लेनदेन में 70 फीसदी का सुधार दर्ज किया गया जोकि सितंबर में समाप्त तिमाही में 66 फीसदी था।
कोरोना संकट के बाद सुधार की राह पर चलते हुए दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में गृह ऋण में सालाना आधार पर 6.2 फीसदी की वृद्धि के साथ यह 74483 करोड़ रुपये रहा है वहीं वाहन कर्ज में सालाना आधार पर 23.2 फीसदी की बढ़त के साथ यह 11542 करोड़ रुपये रहा है। वैयक्तिक ऋणों में सालाना आधार पर 7.8 फीसदी तो गोल्ड लोन में 15.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है।