ऐतिहासिक फ़ैसला : अब इंडिया गेट पर नही जलेगी अमर जवान ज्योति, जानिए फिर क्या होगा

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर 24 घंटे जलने वाली अमर जवान ज्योति ज्योति अब नेशनल वॉर मेमोरिल में जलेगी। भारतीय सेना के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार, 21 जनवरी को एक समारोह में अमर जवान ज्योति की लौ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की मशाल के साथ विलीन हो जाएगी।यानी अब इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की मशाल अब बंद हो जाएगी।

 

भारतीय सेना की ओर से बताया गया है कि इंडिया गेट पर बने अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर मेमोरियल की मशाल में मिलाया जाएगा, जिसके बाद अमर जवान ज्योति की मशाल बंद हो जाएगी। शहीदों को श्रद्धांजलि देने और देश के प्रति उनके बलिदान को याद रखने के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल की मशाल जलती रहेगी। इंडिया गेट के पास 40 एकड़ जमीन पर करीब 176 करोड़ रुपए की लागत से नेशनल वॉर मेमोरियल बनाया गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/the-curtain-has-been-removed-from-the-secret-akhilesh-will-contest-from-karhal-seat-of-mainpuri-samajwadi-party-decided/

बता दें कि ब्रिटिश सरकार ने पहले विश्व युद्ध के बाद भारतीय सैनिकों की याद में इंडिया गेट बनाया था। 1971 युद्ध में शहीद सैनिकों के सम्मान में इंडिया गेट पर मशाल ‘अमर जवान ज्योति’ जलाई गई। अमर जवान ज्योति जंग के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि के तौर पर में इंडिया गेट के नीचे 24 घंटे जलती रहती है

Related Posts