समाजवादी पार्टी की मान्यता खत्म करने के लिए बीजेपी नेता ने दायर की सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नई दिल्ली,  क्या समाजवादी पार्टी की मान्यता खतरे में पड़ सकती है?  पार्टी की मान्यता समाप्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. ये याचिका बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्वनी कुमार उपाध्याय ने दायर की है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/case-filed-in-other-sections-including-epidemic-act-program-was-being-held-by-closing-the-doors-of-guest-house/

याचिका में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी ने कैराना में एक गैंगस्टर नाहिद हसन को टिकट देकर सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश का उल्लघंन किया है. बता दें कि फरवरी 2021 में यूपी पुलिस ने नाहिद हसन, उनकी मां तबस्सुम और 38 अन्य लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. इसके बाद से वह फरार चल रहे थे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/preparing-for-major-changes-in-school-education-the-curriculum-may-be-replaced-by-the-pattern-of-10-plus-two-with-five-plus-three-plus-three-plus-four/

शनिवार को गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे सपा विधायक नासिर हसन ने कैराना कोर्ट में सरेंडर किया था. नाहिद की मां तबस्सुम इसी क्षेत्र से सांसद रह चुकी हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/kathak-emperor-and-famous-singer-birju-maharaj-is-no-more-breathed-his-last-at-the-age-of-83/

Related Posts