महामारी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज, गेस्ट हाउस के दरवाज़े बन्द करके हो रहा था कार्यक्रम

लखनऊ, कानपुर रोड स्थित घई गेस्ट हाउस के हाल का दरवाजा अंदर से बंद कर ब्राइट फ्यूचर कंपनी लिमिटेड के अधिकारी और कर्मचारी रविवार शाम कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/all-the-trouble-that-could-have-been-given-to-me-and-my-family-to-my-mother-to-my-father-in-law-has-been-given-abdullah-azam/

कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ रही थी। जानकारी होने पर कृष्णानगर पुलिस आनन फानन मौके पर पहुंची और कार्यक्रम को बंद कराकर आयोजकों और कंपनी के खिलाफ महामारी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

https://aamawaz.dreamhosters.com/kathak-emperor-and-famous-singer-birju-maharaj-is-no-more-breathed-his-last-at-the-age-of-83/

इंस्पेक्टर कृष्णानगर आलोक कुमार राय के मुताबिक रविवार शाम दारोगा रवींद्र सिंह भदौरिया, हेड कांस्टेबल चंद्रपाल और सिपाही शिवानंद गश्त कर रहे थे। इस बीच उन्हें घई गेस्ट हाउस में कार्यक्रम के आयोजन और मानक से अधिक लोगों के मौजूद होने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गेस्ट हाउस का हाल अंदर से बंद था। उसे खुलवाया गया। हाल में 250 से अधिक लोग थे। कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ रही थी। कुछ ने मास्क भी नहीं लगा रखा था।

https://aamawaz.dreamhosters.com/preparing-for-major-changes-in-school-education-the-curriculum-may-be-replaced-by-the-pattern-of-10-plus-two-with-five-plus-three-plus-three-plus-four/

जानकारी करने पर पता चला कि कार्यक्रम का आयोजन ब्राइट फ्यूचर कंपनी लिमिटेड के रोशन कुमार, सैयद चंचल हुसैन द्वारा कराया जा रहा है। मना करने पर कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की। इस पर पुलिस बल थाने से बुलवाकर उन्हें शांत कराया गया। यह लोग हेल्थ संबंधी प्रोडक्ट पर चर्चा कर रहे थे। हाल में शारीरिक दूरी का भी ध्यान नहीं रखा गया था। आयोजकों और कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद मौके से भीड़ को हटाया गया।

https://aamawaz.dreamhosters.com/prime-ministers-chair-in-danger-due-to-dance-pressure-to-resign-despite-apologizing-in-parliament/

Related Posts