अब व्हाट्सएप पर भी डाउन लोड कर सकते हैं अपना कोरोना सर्टिफिकेट, जानिए क्या है पूरा तरीका

नई दिल्ली, कोरोना वायरस की नई लहर के चलते देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके चलते कई तरह की पाबंदियां लागू की जा रही हैं।

हवाई यात्रा के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट जरूरी है। वहीं कई शहरों में भी सार्वजनिक जगहों पर जाने के लिए कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट का होना जरूरी किया गया है। जाहिर हर समय सर्टिफेकेट साथ रखना मुश्किल है लेकिन अगर आपके फोन में व्हाट्सऐप है तो आप बड़ी आसानी से अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

केंद्र सरकार ने एक नंबर जारी किया है, जिसके जरिए आप व्हाट्सऐप से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

ये नंबर है- 9013151515. आपको इस नंबर को अपने फोन में सेव करना है। इसके बाद व्हाट्सऐप पर जाकर इस नंबर पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप कर भेज देना है। इसके बाद ओटीपी आएगी, ओटीपी एंटर करने के बाद आपको कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र मिल जाएगा। किसी भी समय इस नंबर से कोरोना प्रमाणपत्र हासिल किया जा सकता है।

ऐप से भी डाउनलोड हो जाता है कोविड सर्टिफिकेट

कोविन ऐप से भी कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए www.cowin.gov.in पर जाकर मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगी। ओटीपी एंटर करने के बाद कोविन वेबसाइट पर कोविड सर्टिफिकेट खुल जाएगा। जिसके बाद इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

Related Posts