नई दिल्ली, सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने शानदार ऑफर्स के प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। इसी कड़ी में बीएसएनएल अब अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक और धमाकेदार ऑफर लेकर आया है।
कंपनी के इस नए ऑफर के तहत यूजर्स को फ्री में अमेजन फायर टीवी स्टिक (Amazon Fire TV Stick) मिलेगा। यह ऑफर 1 जनवरी से लाइव हो गया है। आइए जानते डीटेल।
बीएसएनएल फ्री अमेजन फायर टीवी स्टिक वाले प्लान्स की शुरुआत 999 रुपये से होती है। फ्री फायर टीवी स्टिक के लिए यूजर्स को BSNL BOSS पोर्टल पर जाकर ऐनुअल अडवांस पेमेंट स्कीम के लिए अप्लाई करना होगा। यूजर को इस पोर्टल पर जाकर अपना डिवाइस सेलेक्ट करके एक साल के सब्सक्रिप्शन का पेमेंट करना होगा। पेमेंट पूरा होने के बाद बीएसएनएल यूजर के बिलिंग एड्रेस पर अमेजन फायर टीवी स्टिक डिलिवर कर देगा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/the-young-man-is-looking-for-a-bride-by-putting-up-hoardings-the-only-handsome-rich-boy-in-the-house-is-looking-for-a-beautiful-gentle-girl/
केरल टेलीकॉम की रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल का यह ऑफर सभी सर्कल में लाइव है। फ्री फायर टीवी स्टिक के लिए यूजर्स को DSL, फाइबर या एयर फाइबर ब्रॉडबैंड का कम से कम 999 रुपये प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेना होगा। यह ऑफर 999 रुपये के ऊपर के प्लान के लिए भी उपलब्ध है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/according-to-the-meteorological-department-there-may-be-rain-snow-may-fall/
बीएसएनएल अपने यूजर्स को 99 रुपये प्रति माह में गूगल नेस्ट मिनी और 199 रुपये के मंथली चार्ज पर गूगल नेस्ट हब ऑफर कर रहा है। इसके लिए यूजर को अपने चुने हुए प्लान का 12 या 13 महीने का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। कंपनी का खास ऑफर ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए है। इस ऑफर की शुरुआत 799 रुपये के मंथली रेंटल वाले प्लान से होती है।