दिल्ली और पंजाब की तरह उत्तर प्रदेश मे भी लागू हो सकता हैं वीकेंड कर्फ्यू

लखनऊ, पुरे देश मे कोरोना और ओमिक्राॅन के मामले तेजी से बढने शुरू हो चुके है। दिल्ली और पंजाब मे वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान हो चुका है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश मे भी वीकेंड कर्फ्यू की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है।

 

उत्तर प्रदेश मे ओमिक्राॅन और कोरोना वायरस के बढते मामलो के बीच उत्तर प्रदेश मे और पाबंदिया बढ सकती है। माना जा रहा है कि यूपी मे वीकेंड कर्फ्यू पर विचार किया जा रहा है। यूपी मे कोरोना वायरस के तेजी से केस बढ रहे है इसी को लेकर आज यूपी के मुख्यमंत्री अहम बैठक करने जा रहे है। जिसमे कोरोना के मामलो को बढने से रोकने के लिए प्रदेश मे और सख्ती बढाई जा सकती है। प्रदेश मे वीकेंड कर्फ्यू को लेकर भी मीटिंग मे निर्णय लिया जा सकता है।

कोरोना को लेकर आज शाम 6ः30 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य सलाहाकार सीमिति के साथ अहम करने वाले है जिसमें मुख्यमंत्री योगी कोरोना को लेकर समीक्षा करेगे। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश मे सिनेमा हाॅल, माॅल, स्वीमिंग पूल, जिम और पार्क आदि को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है।

इस समय यूपी मे रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू है। गौरतलब है कि कोरोना के नए वैरिंयट ओमिक्राॅन के प्रसार के साथ ही यूपी सरकार अलर्ट मोड पर आ चूकी है। यूपी मे कोरोना को रोकने के लिए 25 दिसंबर से ही नाइट कफ्र्यू लागू है। परंतु भी यूपी मे कोरोना के केस तेजी के साथ ही बढ रहे है।

आज भी लखनऊ के मेदांता अस्पताल मे एक साथ करीब 40 मेडिकल स्टाफ कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हंडकंप की स्थिति बन गई है। पिछले 24 घंटो मे यूपी में 572 नए कोरोना मरीज मिले है। यूपी मे इस समय 2261 कोरोना के मरीज उपचाराधीन है। जिसको देखते हुए माना जा रहा है कि आज समीक्षा बैठक में यूपी मे और सख्ती बढाई जा सकती है। माना जा रहा है कि यूपी मे वीकेंड कर्फ्यू भी लागू किया जा सकता है।

Related Posts