पति को शराब का नशा देकर बेहोश कर प्रेमी के साथ मिल कर नहर फेंका, दोनों आरोपी गिरफ्तार

असंध, गांव फफड़ाना में 14 दिसंबर को मजदूरी पर गए 42 वर्षीय जोगिंद्र सिंह की हत्या का आरोप उसकी पत्नी व उसके प्रेमी पर लगा है। दोनों आरोपियों ने जोगिंद्र को शराब में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया फिर शव नहर में फेंक दिया था।
आरोपी महिला का तीन साल से रमेश के साथ प्रेम प्रसंग था। इसी को लेकर प्लानिंग बनाई और हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में यह खुलासा किया है।

अतिरिक्त असंध थाना प्रभारी रमेश राणा ने बताया कि गांव फफड़ाना निवासी कोमल ने 17 दिसंबर को असंध पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका 42 वर्षीय पति जोगिंद्र सिंह 14 दिसंबर की सुबह आठ बजे घर से साइकिल पर असंध काम के लिए निकला था। शाम को वह घर नहीं लौटा, जब उसके मोबाइल पर कॉल की तो नंबर बंद पाया गया। उन्होंने अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन पति का सुराग नहीं लग पाया। इसलिए महिला ने 17 दिसंबर को शिकायत दी। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया था। मृतक के भाई राजबीर और सतबीर ने पुलिस को बताया कि उनकी भाभी कोमल के गांव के ही रमेश के साथ अवैध संबंध हैं। पुलिस ने मृतक की पत्नी कोमल और उसके प्रेमी गांव फफड़ाना निवासी रमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ही जोगिंद्र को शराब में नशीला पदार्थ देकर उसे गांव कवि के पास नहर में फेंक दिया था।

पुलिस का दावा है कि आरोपी रमेश, मृतक जोगिंद्र और पत्नी कोमल ने एक साथ धान कटाई का कार्य किया था। धान कटाई के बाद उसका पति जोगिंद्र पत्नी कोमल से मारपीट करता था। वह इससे परेशान थी और उसने धन कटाई के दौरान ही अपने पति की हत्या को अंजाम देने की ठान ली थी। इसलिए दोनों ने साजिश के तहत हत्या की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने अपने पति को गांव फफड़ाना जाने वाली सड़क पर एक पुलिया पर शराब पिलाई थी। इसके बाद बाइक पर उसे पानीपत के गांव कवि के पास ले गए। जहां सुनसान जगह पर उसे नहर में डालकर कपड़े छिपा दिए।

Related Posts