जब आदमी घबरा जाता है, जनता समर्थन नहीं करती तो उल जलूल बातें बोलने लगते हैं : कौशल किशोर

लखनऊ, 2022 विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. उत्तर प्रदेश का सिरमौर बनने के लिए सभी राजनीतिक दल तरह-तरह की यात्राएं निकाल रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा ने भी प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जन विश्वास यात्रा का आयोजन किया है. पूर्वांचल में जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ गाजीपुर से स्मृति ईरानी ने किया. भाजपा की जन विश्वास यात्रा चंदौली जनपद में गाजीपुर के रास्ते दाखिल हुई. जन विश्वास यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया.

 

यात्रा सकलडीहा विधानसभा के चहनियां क्षेत्र में पहुंची. यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर जन विश्वास यात्रा का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनमे जोश भरा. यह जन विश्वास यात्रा जिले के सभी 4 विधानसभा सकलडीहा सैयदराजा मुगलसराय और चकिया होते हुए सोनभद्र जनपद के लिए रवाना हो जाएगी.

इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा जन विश्वास यात्रा का मकसद जनता के बीच जाना और जनता का भरोसा जीतना है और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन जन को अवगत कराना है.

 

केंद्रीय राज्य मंत्री ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, अखिलेश के अंदर डर पैदा हो गया और इसी डर की वजह से कुछ भी बोल रहे हैं. फोन टैपिंग के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, अरे वह फालतू की बातें करते हैं, जब आदमी घबरा जाता है, जनता समर्थन नहीं करती तो उल जलूल बातें बोलने लगते हैं.

भाजपा के जन विश्वास यात्रा पर अखिलेश यादव के कटाक्ष पर पलटवार करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, ये जन विश्वास यात्रा है, उनका जन आक्रोश यात्रा. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी की सरकार पूरे 5 साल में केवल 18000 आवास पूरे प्रदेश में दिए और हमारी सरकार ने 4.50 लाख आवास दिया. पूरे प्रदेश में उन्होंने कब्रिस्तान में केवल मुर्दों को बचाने के लिए कब्रिस्तान की बाउंड्री खिंचवाई हैंडपंप पाइप लगाएं और हमारी सरकार ने 4.5 लाख लोगों को आवास दिए.

 

मंत्री ने कहा कि, 2022 में जो लोग बचेंगे सबको आवास दे देंगे और घर-घर तक पाइप लाइन बिछाकर लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था करने जा रहे हैं. अखिलेश जी वगैरह का विश्वास पूरी तरह खत्म है और जनता उनके पीछे नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि अगर बीजेपी की सरकार रहेगी तो मुफ्त में राशन, मुफ्त में इलाज मिलेंगे वरना नहीं मिलेंगे. बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा द्वारा नाथ संप्रदाय को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने दावा करते हुए कहा, सतीश चंद्र मिश्रा और उनकी टीम पहले राम नाम लेने से घबराते थे, अब तो वह जय श्री राम भी बोलने लगे हैं. आने वाले समय में सब भाजपा में शामिल होंगे.

Related Posts