दर्दनाक : छह माह की मासूम बेटी को दूध में जहर पिलाकर मां ने जहर खाकर की आत्महत्या

बाँदा, यूपी में बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बरुआ स्योढ़ा गांव में सोमवार सुबह छह माह की मासूम बेटी श्रेया को दूध में जहर पिलाकर मौत के घाट उतारने के बाद खुद भी मां रानी (25) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

 

मृतका के पिता नत्थू (रिसौरा) ने आरोप लगाया कि शराब के नशे में पति अक्सर पुत्री के साथ मारपीट करता था। घटना के एक दिन पूर्व रात को भी पति ने उसके साथ मारपीट की थी। तीन बेटियां होने पर ताने भी देता था।

 

पांच साल पूर्व शादी हुई थी। पति अजय कुमार का कहना है कि घरेलू कामकाज को लेकर रानी से झगड़ा हुआ था। घटना के वक्त घर में रानी अकेली थी। वह नरैनी मजदूरी करने गया था और दो बेटियां शिवानी व सृष्टि बाहर खेल रही थीं।

Related Posts