राइंफ ने लांच की 20.80 लाख रुपये की ट्राइंफ रॉकेट 3 2021 स्पेशल एडिशन बाइक, फीचर जानकर रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली, राइंफ ने मंगलवार को अपनी लेटेस्ट मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम ट्राइंफ रॉकेट 3 2021 स्पेशल एडिशन है. कारएंडबाइक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुनिया की सबसे ज्यादा टॉर्क पैदा करने वाली बाइक है।

इसकी कीमत 20.80 लाख रुपये (एक्स शो रूम) है. इस नई बाइक को दो ट्रिम्स में पेश किया गया है, जो आर और जीटी नाम से आते हैं. दोनों की कीमत भी अलग-अलग हैं. जहां आर वेरियंट की कीमत 20.80 लाख रुपये है, वहीं जीटी वेरियंट की कीमत 21.40 लाख रुपये है. यह दोनों ही कीमत एक्स शोरूम हैं।

ट्राइंफ मोटरसाइकिल के इस स्पेशल एडिशन में रेड होपर कलर का फ्यूल टैंक है और सामने की तरफ एक खास प्रकार का कॉन्ट्रांस्ट दिया गया है. इसमें ब्लैक कलर का मडगार्ड, बॉल्स हेडलाइट और एक खास प्रकार की स्क्रीन दी गई है।

ट्राइंफ रॉकेट 3 2021 स्पेशल एडिशन में 2500 सीसी, 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 165 बीएचपी की पावर और यह 4000 आरपीएम पर 221 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. यह दुनिया की सबसे ज्यादा टॉर्क पैदा करने वाली बाइक है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें सामने की तरफ 320 एमएम की फ्लोटिंग डिस्क दी गई है, जबकि बैक साइट पर 300 एमएम की फ्लोटिंग डिस्क है।

Related Posts