लखनऊ, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात कार और वैन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने के बाद वैन सड़क पर पलट गई। हादसे में आगरा से फर्रुखाबाद लौट रहे वैन सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
कन्नौज के थाना सौंरिख क्षेत्र कबीरपुर निवासी गजाला, रेहाना पुत्री एहसन अली शनिवार को परिवार की सोनी पुत्री तैयब अली निवासी किदवई नगर कन्नौज के साथ फर्रुखाबाद के अजीजलपुर में रिश्तेदार आमना पुत्री भुल्लन के घर आई थी। सोनी का इलाज में इलाज चल रहा है। सभी लोग वैन से उसे लेकर आगरा आए थे। वैन सदीम अली पुत्र सुबरत अली निवासी गांव सराय सौंरिख कन्नौज चला रहा था।
शनिवार देर रात सभी लोग वैन से वापस फर्रुखाबाद लौट रहे थे। तभी करहल क्षेत्र में एक्सप्रेसवे 78-79 किमी के बीच सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में वैन सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पहुंची थाना पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई भेजा। जहां गजाला, रिहाना और आमना की मौत हो गई।
पुलिस ने देर रात ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का मार्ग से हटवाकर आवागमन सुचारू कराया। रविवार को वैन मालिक शाहिद अली निवासी रानीवाला घेरा, बेलनगंज आगरा हाल निवासी सुभाष नगर कन्नौज ने रिपोर्ट दर्ज कराई। शवों के पोस्टमार्टम इटावा में रविवार को कराए गए हैं।