अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा कोरोना का ग्रहण, 15 दिसंबर से शुरू नहीं होंगी उड़ाने

नई दिल्ली, दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से कई देशों ने एक ओर ट्रैवेल पर बैन लगा दिया है तो वहीं दूसरी ओर भारत में 15 दिसंबर से सरकार ने उड़ानों को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया था लेकिन अब ये फैसला टल गया है।

ऐसे में इस फैसले से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों  के सामान्य परिचालन का इंतजार कर रहे लोगों को एक बार फिर मायूसी हाथ लगी है. सरकार ने 15 दिसंबर से उड़ानों को शुरू करने का फैसला लिया था, लेकिन इस फैसले को ओमिक्रॉन की वजह से एक बार फिर टालना पड़ा है।

डीजीसीए ने बयान जारी कर कहा है कि नए वैश्विक हालात के मद्देनजर बातचीत की जा रही है. अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के संबंध में जल्द ही जानकारी दी जाएगी. उससे पहले नागरिक उड्डनय विभाग के सचिव राजीव बंसल ने कहा था कि जल्द अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को दोबारा बहाल किया जाएगा. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को सामान्य किए जाने के के बगैर भी एयर बबल के तहत कई देशों के बीच उड़ान सेवाएं जारी हैं।

ऐसे में विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर सरकार खासा सतर्क है. कर्नाटक में बीते दिनों विदेश से आए कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं दिल्ली-महाराष्ट्र समेत कई एयरपोर्ट पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बकायदा चिट्ठी लिखकर राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. बीते दिन दक्षिण अफ्रीका से लौटे 6 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं, ताकि ये पता लग सके कि यह नए वैरिएंट का असर है या नहीं।

कई देशों में एयर बबल पैक्ट के तहत लोग पहुंच रहे थे. लेकिन फिलहाल कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया के 14 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. दक्षिण अफ्रीका और यूरोपीय देशों में इसका कहर देखने को मिल रहा है. कोरोना के पुराने वैरिएंट की तरह ही इस पर अभी शोध चल रहा है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके क्या लक्षण हैं और इस पर कैसे काबू पाया जा सकता है।

 

 

Related Posts