UP TET 2021 : परीक्षा नियामक सचिव संजय कुमार को सरकार ने किया निलंबित

लखनऊ, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी ने लापरवाही बरतने के कारण परीक्षा नियामक सचिव संजय कुमार को निलंबित कर दिया है।

अब उन्हें बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा। मुख्यमंत्री ने इससे पहले ही साफ कर दिया था कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने पेपर लीक प्रकरण से जुड़े आरोपियों पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शुरुआती जांच में मिली जानकारी के अनुसार, यूपी टीईटी का पेपर लीक करने वालों में कुछ संविदा पर रखे गए सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। वहीं, मामले के तार पुराने नकल माफियाओं से भी जुड़ने की जानकारी सामने आई है।

सरकार ने मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी है। एसटीएफ की टीमें लगातार कई जिलों में दबिश दे रही हैं। अब तक अलग-अलग जिलों में करीब 35 लोगों की धरपकड़ की गई है। उनसे पूछताछ भी जारी है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जांच तेजी से की जा रही है।

वहीं, मुख्यमंत्री के आदेशानुसार यूपी टीईटी परीक्षा दोबारा कराने को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सीएम योगी ने एक माह के अंदर 100 फीसदी पारदर्शी तरीके से पुन: परीक्षा आयोजित करने को कहा था। इस दौरान परीक्षा सभी परीक्षार्थी उम्मीदवारों को यूपी रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

सरकार की सख्त हिदायत के बाद पुलिस भी तेजी से कार्रवाई में जुटी है। यूपी टेट की परीक्षा में भाग लेने के लिए आए करीब 20 लाख परीक्षार्थियों के लिए राज्य भर में 2,736 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया था।

Related Posts