यूपी वालों से वोट लेकर मोदी सरकार गुजरातियों का भला कर रही है : ओमप्रकाश राजभर

उरई , सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी वालों से वोट लेकर मोदी सरकार गुजरातियों का भला कर रही है। यूपी में जनता परेशान है। किसान आंदोलन कर रहे हैं।

पेपर लीक हो रहा है और कर्जा गुजराती उद्योगपतियोंं का माफ हो रहा है। सभी शीर्ष पदों पर गुजरातियों का कब्जा है। देश में सबसे झूठे दो लोग हो, पहले मोदी और दूसरे योगी। यदि अखिलेश सरकार आती है तो पूरे पांच साल लोगों को बिजली मुफ्त मिलेगी। वह शहर के इंदिरा पैलेस उत्सव गृह में 1857 की क्रांति के क्रांतिकारी मातादीन वाल्मीकि की जयंती समारोह में मुख्य अतिथि थे।

उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी को बुलडोजर चलाने का शौक है तो पहले पेपर लीक करने वालों पर चलाएं और किसान की जीप से रौंदकर हत्या करने वाले अपने मंत्री पर चलाएं। कहा कि सरकार सिर्फ जनता को परेशान करने का काम कर रही है।

Related Posts