युवा पत्रकारों में निष्पक्ष पत्रकारिता की अलख जगाते युवा पत्रकार नीलेश चौहान

लखनऊ, राजधानी लखनऊ के युवा पत्रकारों का चर्चित व उभरता युवा पत्रकार नीलेश चौहान।चौहान पिछले 4 सालों से news1 इंडिया चैनल में काम कर रहे हैं।

चैनल की जिम्मेदारी संभालने के साथ साथ वह पत्रकारों के हितों की आवाज बुलंद करने का काम करते है।यू तो इन्हें हर क्षेत्र की खबरों के संकलन के साथ बेहतर रिपोर्टिंग व किसी भी विषय पर डिबेट के लिए जाना जाता है।लेकिन बात जब अपराध की खबरों की होती है तो उसको भी बारिकी से समझने के साथ साथ तत्थों के साथ प्रस्तुत करते है।नीलेश चौहान युवा पत्रकारों व समाज के हर वर्ग के बीच में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।

नीलेश चौहान पत्रकारिता के साथ-साथ जन सरोकार के कामों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है।नीलेश चौहान पिछले 6 वर्षों से मीडिया फील्ड में काम कर रहे है।उनके काम करने के तरीके का असर है आज राजधानी के युवा पत्रकारों की श्रेणी में उभरता हुआ नाम है।

खबरों की समझ के साथ साथ खबरो के सच की गहराई तक जाकर जनता की आवाज बुलंद करते है।यही वजह है कई बार समाज के अलग अलग वर्गों ने सटीक व बेबाक खबरो के संकलन व रिपोर्टिंग को लेकर सम्मानित भी किया जा चुका है।

नीलेश चौहान के प्रयास का नतीजा है कि आज राजधानी का दिल कहे जाने वाले हज़रतगंज के पार्क रोड पर पत्रकार साथियो के बैठने के साथ साथ अन्य सुविधाएं मिल रही है।नीलेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार एसोसिएशन यूपी के अध्यक्ष भी है। यह एसोसिएशन पत्रकारों के हितों को लेकर काम करती है।

Related Posts