नयी दिल्ली, अगर आप iPhone 12 और iPhone 13 यूज करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. Apple ने इन दोनों फोन के लिए iOs 15.1.1 का अपडेट जारी कर दिया है. यह iOS 15.1 का अपडेट वर्जन है. इस नए वर्जन की सबसे खास बात ये है कि इसमें कॉल ड्रॉप की समस्या को दूर करने के साथ ही बग्स की समस्या भी दूर की गई है. Apple ने सितंबर 2021 में iPhone 13 लॉन्च किया था. उसी वक्त iOs 15 को भी जारी किया गया था. इसके बाद इसका पहला वर्जन कुछ दिन बाद आया था. अब इसका दूसरा वर्जन आ रहा है. आइए जानते हैं इस लेटेस्ट वर्जन में और क्या होगा खास.
Apple के मौजूदा वर्जन में कॉल ड्रॉप की समस्या काफी आ रही थी. इसे लेकर लगातार यूजर्स शिकायत कर रहे थे. लगातार मिलती शिकायत को कंपनी ने गंभीरता से लिया और नए वर्जन में इसे दूर करने का प्रयास किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए अपडेट में बग्स की समस्या भी खत्म होगी. इसके अलावा कंपनी का कहना है कि होमपॉड और होमपॉड मिनी में पॉडकास्ट से जुड़ी समस्या भी आ रही थी. ऐसे में इसे भी ध्यान में रखकर इस अपडेट पर काम किया गया.