आंध्र प्रदेश में हुए रेल हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में ट्रेन हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया तथा स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की।

अधिकारियों के अनुसार दो ट्रेन के बीच टक्कर हो जाने से कम से कम नौ लोगों की जान चली गई तथा 20 अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री ने अलामांडा और कांतकपल्ले खंड के बीच दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। पीएमओ ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के आलोक में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया।” उसने कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।’

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और अधिकारियों को तेजी से बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। हादसे को लेकर पूर्व तटीय रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

Related Posts