सऊदी अरब में हुए भीषण सड़क हादसे में 9 भारतीयों की मौत; विदेश मंत्री बोले- परिवार के संपर्क में दूतावास

जेद्दा, पश्चिमी सऊदी अरब के जीजान के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में 9 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। जेद्दा में भारतीय मिशन ने बताया कि जीजान के पास एक भीषण दुर्घटना में 9 भारतीयों की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि वह इस घटना से प्रभावित परिवारों के संपर्क में हैं और पूरी सहायता मुहैया कराई जा रही है।

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, “हम सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के पास एक सड़क दुर्घटना में 9 भारतीय नागरिकों की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। हम पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।”

https://x.com/CGIJeddah/status/1884538691797811310?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1884538691797811310%7Ctwgr%5Ec9c754d59d9c4f4a07030baf2bb07b8d75e0aeb7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

 

उन्होंने कहा कि जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पूरी सहायता प्रदान कर रहा है और अधिकारियों तथा परिवारों के संपर्क में है। हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन स्थापित की गई है।

विदेश मंत्री ने जताया दुख

विदेश मंत्री एस जयशंकर भारतीय नागरिकों की मौत से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि जेद्दा स्थित महावाणिज्यदूत से बात की, जो संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं। वह इस दुखद स्थिति में पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं।

Related Posts

hi Hindi