700 किसान शहीद हुए, लेकिन मोदी जी ने उनके लिए दो मिनट का मौन भी नहीं रखा : राहुल गाँधी

नई दिल्ली, कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा सांसद कंगना रनौत की तीन कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग वाली टिप्पणी को लेकर भाजपा पर हमला तेज कर दिया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले में पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार की नीति कौन तय कर रहा है? एक भाजपा सांसद या प्रधानमंत्री मोदी? 700 से ज्यादा किसानों, खास कर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत पर भी भाजपा वालों का मन नहीं भरा।

किसानों को नुकसान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 700 लोग शहीद हुए, लेकिन मोदी जी ने उनके लिए दो मिनट का मौन भी नहीं रखा, हम इसे कभी नहीं भूलेंगे। इंडी गठबंधन हमारे अन्नदाताओं के विरुद्ध भाजपा का कोई भी षड्यंत्र कामयाब नहीं होने देगा। अगर किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई भी कदम उठाया जाएगा तो मोदी जी को फिर से माफी मांगनी पड़ेगी।

कंगना रनौत की टिप्पणी पर खड़गे ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार को आज तक अपने गंभीर अपराध का एहसास नहीं हुआ। 62 करोड़ किसान यह नहीं भूलेंगे कि मोदी सरकार ने किसानों को गाड़ी से कुचला।

Related Posts