जयपुर के भांकरोटा हादसे में 7 लोग जल गए जिंदा, 35 से ज़्यादा झुलसे, जानिए क्या थी हादसे की वजह

जयपुर, राजस्थान के जयपुर के भांकरोटा में शुक्रवार 20 दिसंबर को बड़ा हादसा हुआ, जिसमें सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई और 35 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हुआ।

टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी। टैंकर की गैस मीटर दूर तक फैल गई और अचानक आसपान खड़ी गाड़ियों में आ लग गई।

इस हादसे में 40 गाड़ियां जली हैं। दो बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इसके अलावा 19 ट्रक भी जल गए है। बस में सवार लोगों में से 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। चश्मदीद ने बताया है कि जब आग लगी, स्लीपर बस में यात्री सो रहे थे, वो उठ पाते, उससे पहले वो जल गए। वहीं एक अन्य चश्मदीद ने कहा है कि बस का मेन गेट भी लॉक था, लोग खिड़की तोड़कर कूदकर बाहर निकले थे।

जानकारी के मुताबिक LPG टैंकर सुबह करीब पांच बजकर 44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया। इसके बाद चारों तरफ आग लग गई, जिसमें 40 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक आग की चपेट में कई गाड़ियां ऐसी थीं, जिसमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला है। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। फिलहाल हाईवे बंद कर दिया गया है। 35 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में 50 फीसदी ऐसे लोग हैं, जो आधे जल गए हैं।

 

https://x.com/ANI/status/1869960476064657905?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1869960476064657905%7Ctwgr%5E53d183fc08f606d4ce2fc141804b3d50c681f85d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

 

हादसे में 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। कई गाड़ियां ऐसी थीं जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। धमाके और आग के कारण हाईवे बंद किया गया है। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में काफी परेशानी आई।

जयपुर पुलिस कमिश्नर ने इस भीषण अग्निकांड को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इस हादसे की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9166347551, 8764688431 और 7300363636 संपर्क किया जा सकता है।

Related Posts