नई दिल्ली, दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सूरजपुर क्षेत्र के गांव खोदना खुर्द में 58 गोवंशों को जहर देकर मारने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस का दावा है कि डेरी दूध संचालक द्वारा काम से निकाले जाने पर आरोपी नौकर ने ही वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने डेयरी संचालक की शिकायत पर आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से गोवंशों को दी गई जहर की डिब्बी बरामद की है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि गांव खोदना खुर्द में ओमवीर नागर परिवार के साथ रहते हैं। गांव में ही उनकी दूध की डेरी है। ओमवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिछले पांच दिनों में उसकी 28 गाय व 26 बछिया की मौत हो गई। शिकायत का संज्ञान लेते हुए तुरंत पशु चिकित्सकों की टीम बुलाकर गोवंशों की जांच कराई गई। जांच करने पर पता चला कि गोवंशों को जहर देकर मारा गया है। ओमवीर ने बताया कि उन्होंने 22 अक्तूबर अपने पुराने नौकर धर्मेन्द्र को काम से निकाला है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान शुक्रवार को तिलपता गोल चक्कर के पास से आरोपी धर्मेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि काम से निकाले जाने पर बदले की भावना में उसने गोवंशों को जहर देकर मारा है। आरोपी के कब्जे से कीटनाशक दवाई की डिब्बी बरामद की गई है। आरोपी नशे का आदि है और गांव खोदना खुर्द में ही रहता है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े जाने के बाद आरोपी धर्मेन्द्र पकड़े जाने के बाद रोने लगा। उसने पुलिस से कहा कि उससे बहुत बड़ा पाप हो गया है। उसे अपने किए पर बहुत अफसोस है। उससे यह सब नशे में हुआ है। अगर वह नशे में नहीं होता तो यह पाप नहीं करता है।