24परगना, पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जनपद में एक युवक की चिता से पैसे गिरने की हैरान करने वाली घटना उजागर हुई है। लोगों ने फौरन आग बुझाई और फिर परिवार ने पैसे बाहर निकाले। मृतक वैन ड्राइवर था।
चालक अपनी बचत को तकिये में रखता था। इसी बीच उनकी अचानक उसका देहांत हो गया। उनकी मौत के बाद परिवार ने शव के साथ एक तकिया रखा। इसी वक्त तकिये में आग लग जाने से उसमें से अधजले रुपये गिरने लगे। इसके बाद नोटों को जलने से बचाने के लिए परिवार ने जल्दबाजी में चिता से तकिया हटा दिया।
जानकारी के अनुसार, बशीरहाट के घोजाडांगा क्षेत्र के रहने वाले निमाई सरदार का देहांत हो गया। उसकी कोई औलाद नहीं है. इसलिए अंतिम संस्कार करने के लिए भतीजे को बुलाया गया. भतीजे ने मृतक के शव को श्मशान ले जाकर दाह-संस्कार किया। दाह संस्कार के वक्त चिता पर तकिया रखा जाता था। परिवार के लोगों को 500 रुपये के कई नोट मिले।
आपको बता दें कि लोगों को तकिए के भीतर एक बैग दिखाई देता है. बैग को आग से बाहर निकाला गया। उसमें से 500 रुपए के नोटों की गड्डी निकली। उस रुपए को किसी भी बैंक में बदला नहीं जा सका. बाद में निमाई के भतीजे पंचानन को हाबरा में एक व्यक्ति मिला। ऐसा समझा जाता है कि व्यक्ति जले हुए धन को बदल देता है। उसके पास जाकर युवक ने नोट बदलवाएं।