समुद्री बाढ़ में बह गए 5 हजार लोग, 2000 मौतों की आशंका, लीबिया में बांध टूटने के बाद सामने आया भयानक मंजर

नई दिल्ली,  लीबिया इस वक्‍त भयंकर बाढ़ की चपेट में है. समुद्री तूफान डैनियल के उत्‍पात के बाद दो बांध टूटने से लीबिया के शहर डर्ना में हालत बद से बदतर हो चुके हैं.

न्‍यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक लीबिया में आई बाढ़ के चलते दो हजार से ज्‍यादा लोगों के मरने की आशंका है. करीब पांच से छह हजार लोगों के लापता होने की सूचना है. अल जजीरा न्‍यूज चैनल की रिपोर्ट में बताया गया कि तूफान के चलते पहाड़ों से घिरे डर्ना शहर के दो बांध टूट गए हैं. बांध टूटने से करीब 330 लाख क्यूबिक मीटर पानी शहर के अंदर घुस गया, जिसने यह तबाही मची.

पूर्वी लीबिया के कंट्रोल वाली लीबियाई राष्ट्रीय सेना के प्रवक्ता अहमद मिस्मारी ने एक टीवी चैनल से कहा कि डर्ना के ऊपर बने बांधों के ढहने से लोग बहकर समुद्र में समा गए. लीबिया के प्रधानमंत्री ओसामा हमद ने सोमवार को टीवी चैनल अल-मसर से बातचीत के दौरान घटना की जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि पूर्वी शहर डर्ना में इस तूफान के चलते 2,000 से ज्‍यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है. हजारों लोग लापता हैं.

सरकारी की तरफ से डर्ना को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ओथमान अब्दुलजलील ने इस आपदा के बारे में सऊदी अरब के न्‍यूज चैनल अल-अरबिया को कहा था कि डर्ना में बाढ़ से 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स ने लिखा कि लोग सोमवार सुबह सो रहे थे. इसी बीच तेज गति से आया पानी उनके घरों में घुस गया. पानी का स्‍तर 10 फीट ऊंचा था. पूर्वी लीबिया की संसद में इस घटना के बाद तीन दिन का मौन रखा गया है.

यूनाइटेड नेशन की तरफ से इसपर कहा गया कि प्रभावित लोगों को उचित मदद मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है. कतर की तरफ से लीबिया में राहत का सामना भेजा गया है.

Related Posts