मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और होम एप्लाइंसेस पर 40 से 70 प्रतिशत तक छूट, शुरू हो चुकी है ग्रेट रिपब्लिक डे सेल

नई दिल्ली, Amazon, ने आज अपनी ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की घोषणा की है। लेकिन फिलहाल ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेज़ॉन की ओर से अभी तक इस सेल की डेट्स की घोषणा नहीं की गई है, यानि अभी तक यह जानकारी नहीं है कि आखिर यह सेल कब से शुरू होने वाली है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/know-from-which-date-the-up-board-examinations-will-be-held-the-education-board-has-sent-a-proposal-to-the-government-know-the-full-details/

इस सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम और किचन डिवाइसेज के साथ-साथ टीवी और बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ग्राहक स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक, कैमरा और लैपटॉप पर 70 प्रतिशत तक और अमेज़न एलेक्सा, फायर टीवी और किंडल डिवाइसेज पर 50 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/swami-prasad-maurya-climbs-on-cycle-claims-of-two-more-ministers-coming-sps-big-attack-on-bjp/

यहाँ आपको बता देते है कि सेल में आपके लिए बैंक ऑफर भी रखा गया है, इस सेल के लिए Amazon की ओर से SBI Bank के साथ साझेदारी की गई है, अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो आपको बता देते है कि सेल के दौरान आप SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, सेल में सैमसंग, शाओमी और टेक्नो के बहुत से स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए जाने वाले हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/it-is-very-easy-to-change-your-address-in-voter-i-know-what-is-the-full-way/

Amazon सेल में आपको अन्य की ऑफर भी मिलने वाले हैं, जैसे आपको बता देते है कि SBI कार्ड पर अतिरिक्त छूट, बजाज फिनसर्व पर नो-कॉस्ट EMI और Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ी छूट भी सेल में मिलने वाली है। स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और टीवी पर 16,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी आपको मिल जाने वाला है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/good-news-do-not-worry-the-date-of-filing-income-tax-has-increased-know-who-has-got-the-facility/

Amazon Echo स्मार्ट स्पीकर को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं सेल के दौरान फायर टीवी डिवाइसेज पर 48 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी, साथ ही किंडल रीडर्स पर 3,400 रुपये तक की छूट मिल सकती है। साथ ही सेल में इको स्मार्ट डिस्प्ले पर 45 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टवॉच आदि पर भी आपको अच्छी खासी छूट मिलने वाली है।

 

Related Posts