उत्तर प्रदेश में तेज आंधी और बारिश से 33 लोगों की मौत आम की फसल को हुआ भारी नुकसान

लखनऊ,भारी  बारिश और आंधी से लखनऊ समेत कई जिलों में तार व खंभे टूटने से घंटों बिजली गुल रही। फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। आम की फसल को भारी क्षति हुई है।

भीषण गर्मी से तप रहे प्रदेश के मौसम में यह जबरदस्त बदलाव पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर पिछले चार-पांच दिन से बने चक्रवातीय हवाओं के क्षेत्र और अफगानिस्तान-पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ तैयार होने से आया।

इससे लोगों को प्रचण्ड गर्मी से राहत जरूर मिली पर लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में 12, बुंदेलखंड और मध्य उत्तर प्रदेश में 7, रुहेलखंड में 4, पूर्वी उत्तर-प्रदेश में 7 और पश्चिमी यूपी में 3 लोगों की मौत हो गई।

तेज आंधी के कारण आम की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है। सबसे बड़ा हादसा सीतापुर में हुआ। यहां टीन शेड गिरने से बुजुर्ग महिला व दीवार ढहने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। बाराबंकी में भी अधेड़ की मौत हो गई।

लखनऊ में 20.6 मिली लीटर बारिश दर्ज हुई
बारिश से लखनऊ में तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। लखनऊ में मौसम विभाग ने 20.6 मिलीमीटर बरसात दर्ज की। यह पिछले दस वर्षों में मई में एक दिन में दूसरी सर्वाधिक वर्षा है। वर्ष 2020 की 31 मई को लखनऊ में एक दिन में 58.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी थी।

आज भी बारिश होने के आसार, पारा गिरेगा
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक अगले दो दिन तक मौसम में इस बदलाव का असर रहेगा। मंगलवार को भी बारिश की संभावना है। तापमान में गिरावट जारी रहेगी। बुधवार के बाद मौसम के बदलाव का असर कम होगा।

Related Posts