अमरेली, गुजरात के अमरेली ज़िले में सावरकुंडला के पास भीषण हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक बरदा गांव की झुग्गी-बस्ती में जा घुसा। ट्रक ने वहां 25 लोगों को रौंद डाला। जिनमें से 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। इनके अलावा कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आईं हैं। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पता चला कि, ट्रक का शिकार हुए लोग मजदूर थे। जो सड़क बनाने का काम करते थे। हादसे के बाद घायलों को सांवरकुंडला के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी को भर्ती किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, जिस ट्रक ने लोगों को रौंदा, वह भावनगर जिले के महुवा कस्बे की ओर जा रहा था। अंधेरे का वक्त था, सांवरकुंडला के निकट 5-6 झुग्गियों में करीब 20-25 लोग सो रहे थे, जो ट्रक का शिकार हो गए। उधर, घायलों में से एक ने बताया कि, ट्रक 5-6 झुग्गियों में घुसा। लोगों को रौंदने के बाद वह ट्रक एक बड़े गड्ढे में गिर गया।
इस हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर पास के गांव के लोग मदद के लिए दौड़े। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मृतकों की लाशें उठवाईं गईं। वहीं, जख्मी लोगों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।