मथुरा, गोविंदनगर की कृष्णापुरम कॉलोनी में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। युवक ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो भी बनाया, जिसमें तीन किन्नरों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/caution-in-the-gym-the-woman-raised-the-weight-with-enthusiasm-died-after-being-buried-under-180-kg/
थाना गोविंद नगर के वृंदावन रोड पर कृष्णापुरम कॉलोनी में रहने वाला हरप्रसाद उर्फ रवि (22) पुत्र चंद्र किशोर जोशी ने बुधवार को अपने घर में लगे लोहे के जाल(टट्टर) पर फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के समय उसकी मां और भाभी छत पर थे। जब वह लोग नीचे उतरे तब उन्हें जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/there-was-a-strong-jump-in-the-prices-of-gold-beyond-rs-51-thousand-silver-also-changed-color/
पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के भाई दीपक ने बताया कि वह और उसके पिता भागवत कथा सुनाने का काम करते हैं। इसी सिलसिले में गाजियाबाद गए थे। सूचना मिलने के बाद ही लौट आए। दीपक ने तीन किन्नरों को इस घटना के लिए दोषी ठहराने वाला वीडियो भी पत्रकारों को दिखाया। इसमें वह इस घटना के लिए किन्नरों का आतंक बता रहा है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/russian-president-vladimir-putin-announces-military-action-in-ukraine-declares-nationwide-emergency-in-ukraine/
परिजनों ने यह वीडियो पुलिस को भी सौंपा है। वीडियो में रवि बता रहा है कि वह क्षेत्र के कुछ किन्नरों के जाल में फंस गया था और कई महीनों से उसे उन्हें खूब खिलाया-पिलाया। वीडियो में यह भी कहा गया है कि इनके जाल में फंसे एक युवक ने महिला की तरह वेश रखने और सही से नृत्य नहीं कर पाने पर किन्नरों ने उसका गुप्तांग कटवा दिया था।
https://aamawaz.dreamhosters.com/weather-can-change-its-color-once-again-meteorological-department-issued-rain-alert-in-many-states/
इस मामले में उसे फंसवाने की धमकी दे रहे थे। इससे वह तंग आ गया था। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। इस मामले में रवि के पिता की तहरीर पर थाना गोविंद नगर पुलिस ने मुन्ना, उजाला और सोनम किन्नर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/sunil-gavaskar-will-open-the-t20-match-between-india-and-sri-lanka-by-ringing-the-bell-in-lucknow/