चित्रकूट, उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला अपने दो मासूम बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई. इस घटना में तीनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला पति द्वारा अपनी मां को 200 रुपये खर्च देने से नाराज थी.कहासुनी के बाद गुस्से में आकर उसने खौफनाक कदम उठा डाला.
एक घर में तीन मौतों से परिवार समेत पूरे गांव में मातम पसर गया है. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला मानिकपुर कस्बे के ऊंचा डीह गांव के झलमल का है. बीते दिन यहां एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई, जिसके चलते तीनों की जान चली गई. महिला का नाम अंजू है और उसकी उम्र 22 वर्ष थी. घरेलू विवाद में हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
मामले में चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गांव में रहने वाले साबित ने सुबह मायके जा रही अपनी मां को खर्च के लिए 200 रुपये दिए थे. उसके बाद वह अपने चेहरे में हुए छोटे से ऑपरेशन की पट्टी करवाने अस्पताल चला गया. जब वापस घर लौटा तो उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चे उसे कहीं नजर नहीं आए.
पत्नी और बच्चों की तलाश में पहले तो वह आसपास रहने वालों से पता करता रहा, लेकिन जब उसके पड़ोसी उसे कोई जानकारी नहीं दे पाए तो वह परेशान हो गया. नाते रिश्तेदारी में पत्नी-बच्चों के बारे में पता करने लगा. लगभग 2 घंटे बाद दूसरे गांव से आए कुछ लोगों ने रास्ते में बने कुएं पर किसी महिला की लाश पड़ी होने की बात बताई तो वह भागते-दौड़ते मौके पर पहुंचा.
कुएं में झांकते ही उसकी रूह कांप गई. साबित ने देखा कि कुएं में उसकी पत्नी और दोनों मासूम बच्चे सुधीर और सुदीप पड़े हुए हैं. यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. घटना की जानकारी पाकर पुलिस के आला अधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच गए. लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया लेकिन इसके पहले ही उनकी सांसे टूट चुकी थीं.
बताया जा रहा है कि साबित ने अपनी मां को नानी के यहां जाने के लिए 200 रुपये दिए थे. यह बात अंजू को नागवार गुजरी. अंजू ने इस बात पर झगड़ा शुरू कर दिया. दोनों के बीच काफी कहा-सुनी हुई, जिसके बाद साबित अपनी दवा लेने के लिए बाहर चला गया. शाम को जब घर पहुंचा तो उसे बच्चे और पत्नी नहीं दिखे, खोजबीन के बाद तीनों के शव कुएं में पड़े मिले.