नीट रजिस्ट्रेशन के नाम पर खाते से निकाल लिए 2.19 लाख रुपये , आप भूलकर भी न करें ये गलती

लखनऊ, साइबर स्कैम करने वालों ने ठगी का नया तरीका तैयार किया है, जिसके बाद UP Neet का रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर युवाओं को ठगना शुरू किया. दरअसल, नया मामला लखनऊ से सामने आया है, जहां युवक से रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर 2.19 लाख रुपये ठग लिए गए.

लखनऊ के दुबग्गा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला युवक उस दौरान ठगी का शिकार हो गया, जब उसने इंटरनेट पर एक कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और फिर उसे कॉल किया. यह गलती उस युवक को काफी भारी पड़ी और उसके खाते से बड़ी रकम निकाल ली.

फर्जी निकला कस्टमर केयर नंबर

दरअसल, युवक ने इंटरनेट से सर्च करके एक कस्टमर केयर पर कॉल की, कॉल रिसीव करने वाले ने युवक को दोबारा कॉल किया और फोन पर ही रजिस्ट्रेशन कराने का वादा किया. इसके बाद यूजर्स से डिटेल्स मांगी और बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी ले लिया.

लगा दिया 2.19 लाख रुपये का चूना

स्कैमर्स ने युवक के भोलेपन का फायदा उठाया और उसके और उसके पिता के बैंक अकाउंट से 2.19 लाख रुपये निकाल लिए. इसके बाद विक्टिम ने दुबग्गा पुलिस थाने में इस मामले की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके अलावा साइबर सेल में कंप्लेंट दर्ज कराई है.

भूलकर भी न करें ये गलती

ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर सर्च करते समय हमेशा डोमेन का ध्यान रखें कि वह वेबसाइट फर्जी न हो. कई बार स्कैमर्स फर्जी वेबसाइट बनाकर, वहां ठगने के लिए अपना नंबर छोड़ देते हैं. इस जाल में कई बार भोले-भाले लोग फंस जाते हैं. आमतौर पर कस्टमर केयर का नंबर 12 डिजिट का होता है.

बरतें ये सावधानियां

  • अनजान नंबर से आया कॉल अगर कोई ऐप डाउनलोड करने का कहता है, तो उसे इंस्टॉल करने से बचें. दरअसल, कई हैकर्स ऐप का नाम बदलकर ठगी करने के इरादे से आपके फोन का एक्सेस ले सकते हैं.
  • अनजान सोर्स से किसी भी ऐप को डाउनलोड न करें. ऐप को डाउनलोड करने के लिए हमेशा ऑफिशियल ऐप स्टोर का ही इस्तेमाल करें.
  • वर्क फ्रॉम होम के नाम पर या फिर वीडियो लाइक के मामले पर ढेरों ठगी हो रही हैं, उनसे सावधान रहें. इस तरह के स्कैम में शुरुआत में रिटर्न दिया जाता है, उसके बाद शिकार बनाया जाता है. ये मैसेज वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम या टेलीग्राम पर मैसेज आ सकता है.

अनजान व्यक्ति के साथ मोबाइल नंबर पर आने वाले बैंक ओटीपी आदि शेयर न करें. साथ ही खाता नंबर, कार्ड नंबर, CVV आदि को शेयर न करें.

Related Posts