रेप का आरोप लगाने पर लिव-इन पार्टनर ने दे दी मौत, पत्नी ने शव को ठिकाने लगाने में की मदद

पालघर, महाराष्ट्र के पालघर में एक 28 वर्षीय महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर हत्या कर दी. महिला ने अपने पार्टनर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था. शख्स की पत्नी ने महिला की हत्या करने में मदद की.
फिर उसके शव को पड़ोसी राज्य गुजरात के वलसाड में एक खाड़ी में फेंक दिया. केस वापस लेने का बनाया था दबाव पुलिस ने महिला की पहचान नैना महत के रूप में की है जो फिल्म उद्योग में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम करती थी. वो आरोपी मनोहर शुक्ला के साथ पांच साल से रिलेशनशिप में थी. शुक्ला कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर काम करता था.

प्रारंभिक जांच में पता चला कि नैना शुक्ला पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. जब उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो उसने शुक्ला के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया. शुक्ला ने कथित तौर पर उससे केस वापस लेने के लिए कहा था, लेकिन महिला ने इनकार कर दिया. इसके बाद शुक्ला ने नैना की हत्या कर दी.

43 वर्षीय शुक्ला ने शव को वलसाड खाड़ी में फेंकने से पहले सूटकेस में डालने के लिए अपनी पत्नी से मदद मांगी. घटना 9 अगस्त की है. पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस का कहना है कि नैना के परिवार ने 12 अगस्त को नायगांव पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. उनकी बहन जया ने कहा कि 12 अगस्त को नैना का फोन बंद था, जिसकी वजह से वो उससे कॉल पर बात नहीं कर पाई. फिर उसने पुलिस से संपर्क किया और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. बहन की शिकायत के मुताबिक, शुक्ला नैना पर उसके खिलाफ दायर शिकायतें वापस लेने का दबाव डाल रहा था और ऐसा नहीं करने पर उसने कथित तौर पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. शुक्ला और उनकी पत्नी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.

Related Posts

hi Hindi