फर्जी मार्कशीट लगाकर बनी 15 हजार की इनामी शिक्षका गिरफ्तार

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली की 15 हजार की इनामी शिक्षिका को पुलिस ने सोमवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। शिक्षिका किसी दूसरे की फर्जी मार्कशीट लगाकर एक सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी। लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के चलते शिक्षिका छह महीने से लखनऊ के निजी अस्पताल में नर्स का काम कर रही थी। पुलिस ने आरोपी महिला को अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसको जेल भेज दिया है।

 

कन्नौज के रामपुर बेहटा थाना अंतर्गत सौरिख गांव की मंजेश कुमारी उर्फ अंजली स्कूल में फुल टाइम टीचर थी। मंजेश ने अनामिका शुक्ला के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों पर कास्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय, बछरावां (रायबरेली) में नौकरी हासिल की। करीब एक साल तक पढ़ाती रही, लेकिन किसी को भनक तक नहीं हुई।

गौरतलब है कि रायबरेली से पहले प्रदेश के गोंडा व अंबेडकरनगर जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। दोनों जिलों में अनामिका नाम से कोई ओर टीचर की नौकरी करने रही थी। जिसका पुलिस ने खुलासा किया था।

 

Related Posts