मुंबई, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग (Customs department) की कार्रवाई लगातार जारी है. यहां कस्टम विभाग ने बीते पांच दिनों में 24 मामलों में 13.24 किलोग्राम सोना, 10.33 करोड़ रुपये कीमत के इलेक्ट्रॉनिक सामान और 45 लाख की विदेशी करेंसी जब्त की है.
इसी के साथ सात यात्रियों को अरेस्ट किया गया है. कस्टम विभाग ने 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच ये जब्ती की है.
एजेंसी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में पांच भारतीय हैं. इनमें दो लोग दुबई से थे, वहीं दो नागरिक अबू धाबी और एक जेद्दा से आया था. इन लोगों के पास सोने के जेवरात मिले थे, जिनका कुल वजन 4,850 ग्राम था. एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग सोना अपने कपड़ों के बीच में और अन्य चीजों में छिपाकर लाए थे. अवैध रूप से सोना लाने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के दो लोगों को CISF ने पकड़ा और AIU को सौंप दिया. इन लोगों के पास से दो थैलियां मिलीं, जिनमें 24 कैरेट सोने का पाउडर मोम में छिपाया गया था. उसका वजन 1,950 ग्राम था. एक मामले में एक फ्लाइट की तलाशी के दौरान विमान के टॉयलेट में नल के पास तीन थैलियां मिलीं. इनमें सोने का पाउडर मोम में छिपाया गया था. इनका वजन 3,199 ग्राम था. सोने की कीमत अस्थायी रूप से 1,89,79,976 रुपये है.
बैंकॉक की यात्रा कर रहे दो विदेशी नागरिकों को 7,300 यूरो, 2,500 अमेरिकी डॉलर, 29,000 पाउंड स्टर्लिंग और 12,000 न्यूजीलैंड डॉलर की विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा गया, जिसकी कुल कीमत 44,76,380 रुपये है.
सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि यह करेंसी उनके लैपटॉप बैग में स्पेशल डिब्बों में छिपी थी. इसके अलावा, 16 भारतीय नागरिकों, जिनमें से 12 अबू धाबी से, 2 दुबई से, 1 बहरीन से और एक शारजाह से आए थे, उनके पास 3,431 ग्राम सोना और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान मिला है, जिसकी कीमत 2,16,34,655 रुपये है.