12 रबी-उल-अव्वल और गणेश चतुर्थी के जुलूस के मद्देनजर 25 मार्गों पर यातायात में रहेगा बदलाव, जानिए किन रास्तों से होकर जाएं

लखनऊ, 12 रबी-उल-अव्वल (बारावफात) और गणेश चतुर्थी के जुलूस के चलते सोमवार को शहर के 25 मार्गों पर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इसमें झंडे वाला पार्क अमीनाबाद से सुबह 10 बजे मदहे-सहाबा का जुलूस शुरू होगा जो कि मौलवीगंज, रकाबगंज, नादान महल रोड, यहियागंज तिराहा, नक्खास तिराहा से होते हुए टुड़ियागंज पहुंचेगा।

यहां से बाजारखाला थाने के सामने से होकर लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे से बाएं मुड़कर ऐशबाग ईदगाह में समाप्त होगा। ऐसे में सुबह 7 बजे से जुलूस की समाप्ति तक 16 मार्गों पर डायवर्जन रहेगा। वहीं, गणेश उत्सव के चलते नौ मार्गों पर 13 सितंबर से डायवर्जन लागू है, जो 17 को गणेश चतुर्थी तक जारी रहेगा।

बारावफात के जुलूस के चलते डायवर्जन
– कमला नेहरू क्रॉसिंग (चरक चौराहा) से मेफेयर तिराहा विक्ट्रोरिया स्ट्रीट से नक्खास तिराहे की ओर न जाकर चौक मेडिकल कॉलेज की ओर जा सकेंगे।

– नक्खास तिराहे से कोई भी वाहन नादान महल रोड-टुड़ियागंज की ओर नहीं जा सकेगा। ये अकबरी गेट, चरक चौराहा (कमला नेहरू) होकर जाएंगे।

– टुड़ियागंज तिराहे से नक्खास तिराहा की ओर न जाकर गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, मंसूरनगर होकर जा सकेंगे।

– टुड़ियागंज तिराहे से हैदरगंज (लालमाधव) तिराहे की ओर न जाकर वहीं से वापस मुड़कर गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज मंसूरनगर होते हुए जा सकेंगे।

हैदरगंज तिराहे (लाल माधव) से नक्खास तिराहा, ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेंगे। बुलाकी अड्डा, मिल एरिया होकर जा सकेंगे।

– वाटर वर्क्स तिराहा से ऐशबाग ईदगाह तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।

– मेडिकल कॉलेज चौराहा से सुभाष मार्ग होकर रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेंगे। सिटी स्टेशन तिराहा, शाहमीना होकर जाना होगा।

– पोस्ट ऑफिस (अमीनाबाद) तिराहा से मौलवीगंज होकर रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेंगे। छतरी वाले चौराहे से अमीनाबाद, नजीराबाद होकर जा सकेंगे।

– रकाबगंज पुल से अमीनाबाद की तरफ नहीं जा सकेंगे। नाका, मेडिकल कॉलेज होकर जाना होगा।

– कैसरबाग बस स्टैंड, गुईन रोड तिराहा, नजीराबाद तिराहा व अमीनाबाद चौराहे से झंडे वाला पार्क की तरफ नहीं जा सकेंगे। कैसरबाग, अशोकलाट, श्रीराम रोड अमीनाबाद, सिटी स्टेशन, होकर जा सकेंगे।

– ऐशबाग पुल की तरफ से ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेंगे। पुल के नीचे से मोतीनगर, भूसामंडी, राजेन्द्र नगर होकर जा सकेंगे।

– बुलाकी अड्डा से हैदरगंज (लालमाधव) की ओर नहीं जा सकेंगे। टिकैतराय तालाब, मिल एरिया, एवररेडी की ओर से जा सकेंगे।

– मिल एरिया तिराहे से हैदरगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे। मिल एरिया, मीना बेकरी व राजाजीपुरम होते हुए जा सकेंगे।

– राजेन्द्र नगर चौराहे से ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेंगे। मोतीनगर, राजेन्द्र नगर होकर जा सकेंगे।

– नाका चौराहे से राजेन्द्र नगर होते हुए ऐशबाग पुल, ईदगाह की तरफ नहीं जा सकेंगे। नत्था-मवैया होकर जा सकेंगे।

– नाका चौराहे से पांडेयगंज चौकी होकर रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेंगे। बांसमंडी चौराहा, राजेन्द्र नगर होकर जा सकेंगे।

– अयोध्या की तरफ से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसों को कमता तिराहा से गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। यहां से वह समतामूलक चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा, पीएनटी बालू अड्डा, संकल्प वाटिका तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, क्लार्क अवध तिराहे के पीछे से कैसरबाग बस अड्डा जा सकेंगी।

– सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली बसें मड़ियांव, पुरनिया, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल, सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग जाएंगी। वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होकर जाएंगी।

– चौक-डालीगंज पुल की ओर से आने वाले वाहन क्लार्क अवध तिराहे से सुभाष चौराहा होकर नहीं जा सकेंगे। ये क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील होकर जाएंगे।

– डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैंड चौराहे गोमती नदी बंधा (झूलेलाल पार्क) होकर नदवा कॉलेज की ओर नहीं जा सकेंगे। गोमती नदी पुल पारकर या सीधे उमराव सिंह धर्मशाला होकर जा सकेंगे।

-टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से परिवर्तन चौक की ओर नहीं जा सकेंगे। कैसरबाग बस अड्डा या सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध होकर जा सकेंगे।

– निराला नगर की ओर से आईटी चौराहा, विवि मार्ग होकर सुभाष चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। आईटी चौराहे से बाएं, दाहिने मुड़कर समथर पेट्रोल पंप होते हुए निशातगंज-डालीगंज की ओर जा सकेंगे।

– कैसरबाग, सीडीआरआई, क्लार्क अवध तिराहा की ओर से सुभाष चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। क्लार्क अवध तिराहे से सीधे कृष्णा मेडिकल सेंटर होते हुए चिरैयाझील तिराहा की ओर से जा सकेंगे।

– हजरतगंज चौराहा व परिवर्तन चौक की ओर से आने वाहन सुभाष चौराहा से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ये मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेंज, सीडीआरआई या चिरैयाझील से होकर जा सकेंगे।

– हनुमान सेतु-नदवा बंधा तिराहे से नदवा बंधा रोड झूलेलाल पार्क की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि आईटी चौराहे होकर जा सकेंगे।

लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर एलीवेटेड पुल निर्माण कार्य चलते यातायात का संचालन ट्रैफिक पुलिस की ओर से रोक-रोक कर किया जाएगा। यहां गौरी बाजार में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे के बीच पिलर नंबर 18 से बीम को उतारने का कार्य किया जाना है। ऐसे में वाहनों का दबाव रहने की संभावना है। इस स्थिति में जरूरी हो तभी इस मार्ग पर जाएं।

Related Posts