अहमदाबाद, 11 साल की फ्लोरा अपूर्व असोदिया नाम की बच्ची 1 दिन के लिए कलेक्टर की कुर्सी पर बैठी. वहीं, एक दिन के लिए कलेक्टर की कुर्सी पर बैठी फ्लोरा अपूर्व असोडिया ब्रेन ट्यूमर बीमारी से पीड़ित है।
ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से पीड़ित फ्लोरा की यह इच्छा खुद कलेक्टर संदीप सांगले ने पूरी की थी. अहमदाबाद की रहने वाली फ्लोरा एक दिन के लिए कलेक्टर बनना चाहती थी. उसकी ये इच्छा 18 सितंबर को पूरी हो गई।
दरअसल, खबरों के मुताबिक अहमदाबाद जिले में सरगासण की रहने वाली फ्लोरा अपूर्व असोदिया 7वीं क्लास की छात्रा है. फ्लोरा बताती हैं कि बड़ी होकर कलेक्टर बनना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रही हूं और मेरा इलाज चल रहा है. फ्लोरा ने बताया कि खराब स्वास्थ्य के चलते मेरे मन में ये खयाल आया कि क्या मैं कलेक्टर बन भी पाऊंगी. फ्लोरा बचपन से ही कलेक्टर बनना चाहती थी, उसकी इस इच्छा की जानकारी एक NGO को मिली थी. इसलिए उसने कलेक्टर संदीप सांगले के साथ इस बारे में बातचीत की. एनजीओ की बात सुनकर कलेक्टर ने भी फ्लोरा को अहमदाबाद जिले की एक दिन की कलेक्टर बनाने का फैसला लिया था।
बता दें कि पढ़ाई में काफी होशियार फ्लोरा को बीते 7 महीने पहले बुखार आया था और उसे इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया था. जहां डॉक्टरो ने परिवार वालों को उसके ब्रेन ट्यूमर होने की बात कही. वहीं, बेटी को ब्रेन ट्यूमर की बीमारी जानकर फ्लोरा का माता-पिता के पैरों तले से जमीन खिसक गई थी. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि फ्लोरा पढ़ाई में काफी तेज है. वह कलेक्टर बनना चाहती थी, पर अब वह ब्रेन ट्यूमर कि बीमारी से ग्रसित हो चुकी है. ऐसे में उन्होंने उसके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी प्रार्थना की है. वह चाहते है की फ्लोरा जल्द ही ठीक हो जाए और अपना सपना पूरा करने के काबिल भी बने।
इस दौरान अहमदाबाद कलेक्टर के तौर पर 1 दिन का चार्ज लेने के बाद फ्लोरा ने कहा कि कलेक्टर साहब ने इस दिशा में तेजी से फैसला लिया और मेरे घर भी आकर मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि सभी के सहयोग से आज मेरी इच्छा पूरी हो गई. ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित फ्लोरा अपूर्व असोडिया ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि निश्चित रूप से इस बीमारी से लड़ूंगी और जीतूंगी. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि एक दिन जरूर कलेक्टर बनूंगी. इसके अलावा फ्लोरा का जन्मदिन भी मनाया गया था. क्योंकि 25 सितंबर को ही फ्लोरा का जन्मदिन भी आने वाला है. इसके लिए खुद कलेक्टर ने उन्हें गिफ्ट दिया था।