10 यूनिट बिजली फ्री बिजली रोज़: महीने में नहीं दिनों के हिसाब से आएगा बिजली बिल; 10 यूनिट प्रतिदिन से ज्यादा की खपत तो तो देना होगा बिल

चंडीगढ़, पंजाब सरकार उपभोक्ताओं को हर माह 300 यूनिट बिजली फ्री दे रही है, जिसके हिसाब से शहरवासी प्रतिदिन 10 यूनिट बिजली फूंक सकते है. अगर इससे ज्यादा यूनिट फूंके तो आपको बिजली बिल देगा होगा.

चौं‌किए मत यह हम नहीं बल्कि पावरकॉम अधिकारी कह रहे हैं. इन दिनों शहरवासियों को जो बिजली बिल आए उनमें 600 नहीं बल्कि 560 या फिर 567 यूनिट ही फूंके गए थे.

लोगों को 2 हजार से 2200 रुपए बिजली बिल भरना पड़ेंगे. लोहारका रोड निवासी सुषमा खुराना ने बताया कि उनको पहले बिल जीरो आते थे, परंतु इस बार उनके मीटर में 560 यूनिट बिजली फूंकी और 55 दिनों का 2150 रुपए बिल आ गया, जबकि 600 यूनिट पूरे नहीं जले और जीरो बिल आना चाहिए था.

इसी तरह दुर्ग्याणा तीर्थ की गली राम वाली निवासी पंडित दाऊ दयाल के बेटे कन्हैया ने बताया कि उनका अकाउंट नंबर 3008173189 है. उनके पिछले बिल जीरो आए पर इस बार 57 दिनों के 567 यूनिट फूंकने पर उनका बिल 2190 रुपए भेजा गया है. कन्हैया ने कहा कि बिल जीरो न आने के बारे जब पावरकॉम अधिकारियों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि जो बिल आया है वह भरना पड़ेगा.

गौर तलब है कि सरकार का फरमान था कि 2 महीने में 600 यूनिट फ्री और अगर इससे ज्यादा यूनिट फूंके तो सारा बिल भरना पड़ेगा पर अब ऐसा नहीं हो रहा. इंजीनियर राजीव पराशर एसई सिटी सर्किल ने कहा कि एक महीने के 300 और 2 महीने के 600 यूनिटों के हिसाब से रोजाना 10 यूनिट जलाने बनते हैं. सभी की रीडिंग एक साथ नहीं ली जा सकती इसलिए ऐसा किया गया है.

Related Posts